राष्ट्रीय
बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के सभी नागरिकों को मुफ़्त में कोविड वैक्सीन लगाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है.
बिहार में पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने सत्ता में आने पर बिहारियों को मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का वादा किया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मंगलवार को कैबिनेट की हुई पहली बैठक में यह फ़ैसला लिया गया. कैबिनेट ने 20 लाख सरकारी और निजी नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दे दी है.
विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए ने राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव के 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे के जवाब में 20 लाख नौकरी देने का वादा किया था.
हालांकि नीतीश सरकार ने यह नहीं बताया है कि 20 लाख नौकरियां कहाँ से आएंगी.
नीतीश कुमार की सरकार ने महिला सशक्तीकरण को लेकर भी कुछ प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है. अविवाहित ग्रैजुएट लड़कियों को बिहार सरकार 50 हज़ार रुपए देगी और जिन लड़कियों ने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है उन्हें 25 हज़ार रुपए दिए जाएंगे.
इसके अलावा महिलाओं के लिए एक और स्कीम लाई जाएगी जिसके तहत उन्हें पाँच लाख का क़र्ज़ ब्याज मुक्त दिया जाएगा. बिहार कैबिनेट ने सात निश्चय पार्ट-2 को भी लागू करने की पुष्टि कर दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में घोषणापत्र जारी करते हुए मुफ़्त में वैक्सीन देने का वादा किया था. इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और पूछा था कि क्या सरकार चुनाव वाले राज्यों में ही केवल मुफ़्त में वैक्सीन देगी?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा था, ''जो राज्य बीजेपी शासित नहीं हैं वहाँ के लोगों का क्या होगा. जो भारतीय बीजेपी को वोट नहीं देंगे क्या उन्हें मुफ़्त की वैक्सीन नहीं मिलेगी?''
केंद्र सरकार ने इसी महीने कहा था कि देश की पूरी आबादी को वैक्सीन देने की ज़रूरत नहीं है. समाचार एजेंसी पीटीआई से भारत के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था, ''मैं इस बात को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार ने कभी भी देश के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने की बात नहीं कही है.''
हिन्दुस्तान टाइम्स अख़बार से बिहार में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा है, ''पहले चरण में 60 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन दी जाएगी और दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर वालों को.''
इसी अख़बार से बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा, ''अपने चुनावी वादे के अनुसार हमने बिहार में सभी को मुफ़्त में वैक्सीन देने का फ़ैसला किया है. सरकार बनने के बाद बिहार के नागरिकों के लिए यह सबसे बड़ा उपहार है.''
कोरोना वैक्सीन का टीका भारत में लोगों को किस प्रक्रिया के तहत और कैसे लगाया जाएगा इसे लेकर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश सोमवार को जारी कर दिए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्र सरकार के विभिन्न निर्देशों में से एक निर्देश यह है कि प्रत्येक दिन हर सत्र में 100-200 लोगों को टीका दिया जाएगा जिसके बाद आधे घंटे तक उन लोगों पर नज़र रखी जाएगी कि किसी पर इसके प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं हैं.
इसके अलावा एक वक़्त पर सिर्फ़ एक व्यक्ति को टीके के लिए सेंटर के अंदर जाने की अनुमति होगी. (bbc.com)


