राष्ट्रीय
कृषि क़ानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले क़रीब 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हज़ारों किसानों के समर्थन में हरियाणा के छह विधायक सामने आए हैं.
अग्रेंज़ी अख़बार द हिंदू में छपी ख़बर के मुताबिक़ पाँच निर्दलीय और जननायक जनता पार्टी के एक विधायक ने मंगलवार को पंचकुला में अनौपचारिक बैठक की और कहा कि केंद्र सरकार को इस समस्या का तत्काल समाधान ढूंढना चाहिए.
दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि उन लोगों ने विधायक रणधीर सिंह गोलन के घर पर मुलाक़ात की थी. सांगवान ने इस महीने के शुरू में बीजेपी-जेजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और हरियाणा लाइवस्टॉक डिवेलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का एहसास होना चाहिए कि किसानों का आंदोलन ज़ोर पकड़ रहा है. जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि वो हमेशा से किसानों के हिमायती रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं कि किसान 'अनुचित' माँग रखें.
सिहाग को हरियाणा सरकार ने हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया था लेकिन उन्होंने यह पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. (bbc.com)


