राष्ट्रीय
कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष पद के लिए अप्रैल के महीने में चुनाव करवाने पर विचार विमर्श कर रही है. पार्टी को हालांकि अभी यह तय करना बाक़ी है कि पार्टी की शीर्ष बॉडी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) के सदस्यों के लिए चुनाव करवाया जाए या नहीं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के अनुसार अगस्त के महीने में सीडब्लूसी का पुनर्गठन किया गया था लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले एक गुट (जिसे जी-23 भी कहा जाता है क्योंकि 23 लोगों ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक ख़त लिखकर पार्टी के काम करने के तौर-तरीक़ों पर नाराज़गी जताई थी) ने सीडब्लूसी के चुनाव की पुरज़ोर वकालत की है.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शीर्ष नेतृत्व पार्टी संगठन के चुनाव कराने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि राहुल गांधी ने अभी तक यह साफ़ संकेत नहीं दिए हैं कि वो अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
2019 के लोकसभा में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद सोनिया गांधी को एक बार फिर अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. गांधी परिवार के एक बहुत क़रीबी सूत्र ने बताया कि अगर राहुल गांधी अभी भी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो प्रियंका गांधी अगली उम्मीदवार हो सकती हैं. (bbc.com)


