राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश : क्रिसमस कैरोल गाने वालों को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत
15-Dec-2020 3:52 PM
आंध्र प्रदेश : क्रिसमस कैरोल गाने वालों को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत

येरागुंटला (आंध्र प्रदेश), 15 दिसंबर| मंगलवार को तड़के आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक ट्रक द्वारा कैरोल गाते हुए त्यौहार का आनंद ले रहे 16 क्रिसमस कोरिस्टर्स के एक समूह को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायल कोरिस्टर्स में से एक ने अस्पताल में भर्ती होने के आधे घंटे के भीतर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य 12 घायल का इलाज चल रहा है।

कुरनूल के जिला कलेक्टर वीरपांडियन ने कहा, "मंगलवार सुबह 5 बजे के आसपास हैदराबाद से मायधुरकुरु जा रही एक लॉरी ने येरागुंटला गांव के उन लोगों को टक्कर मार दी, जो क्रिसमस कैरोल गा रहे थे और हाईवे पार करने का इंतजार कर रहे थे।"

उन्होंने कहा, "अन्य लोगों को तुरंत नंद्याला जिला अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को सरकारी सामान्य अस्पताल (कुरनूल) में स्थानांतरित कर दिया गया है।" (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट