राष्ट्रीय
श्रीनगर में आतंकवादियों की गोली से घायल कांस्टेबल की मौत
14-Dec-2020 1:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 14 दिसंबर| जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके में आतंकवादियों की गोली से घायल होने वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता के निजी सुरक्षा गार्ड की सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल मंजूर अहमद को पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया गया था। सोमवार सुबह नटिपोरा के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने उसे गोली मार दी थी।
पुलिस ने कहा, घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


