राष्ट्रीय
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक, दिल्ली में डटे किसानों के समर्थन में शनिवार को वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को प्रदर्शनकारियों ने नुकसान पहुंचाया.
ख़बर में कहा गया है कि घटनास्थल पर 'खालिस्तान के झंडे' भी नज़र आए. इसी तरह के झंडे दिसंबर की शुरुआत में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान नज़र आए थे.
दोनों ही जगहों पर जुटे प्रदर्शनकारी दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
वॉशिंगटन में महात्मा गांधी की इस प्रतिमा को जून में काले-अमरीकी जॉर्ज फ्लायड के समर्थन में हुए प्रदर्शनों के दौरान भी नुकसान पहुंचाया गया था.
भारतीय दूतावास ने तब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और तत्कालीन उप-विदेशमंत्री स्टीफ़न बीगन को घटना के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी थी.
वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने इस प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 सितम्बर 2000 में किया था.
भारत में राजधानी दिल्ली की पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर बीते एक पखवाड़े से हज़ारों किसान मोदी सरकार के नए कृषि क़ानून का विरोध कर रहे हैं. (बीबीसी)


