राष्ट्रीय

नए साल से पहले जगन्नाथ मंदिर फिर से खुलेगा
12-Dec-2020 10:06 PM
नए साल से पहले जगन्नाथ मंदिर फिर से खुलेगा

भुवनेश्वर, 12 दिसंबर | श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने शनिवार को पुरी में जगन्नाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने के लिए ओडिशा सरकार से अनुरोध करने का फैसला किया है। एसटीटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने छत्तीस निजोग (मंदिर सेवकों के सर्वोच्च निकाय) की एक बैठक के बाद कहा कि वे कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए भक्तों के लिए जल्द ही मंदिर को फिर से खोलने की योजना बना रहे हैं।

कुमार ने पुरी में मीडियाकर्मियों से कहा, "हालांकि हमने अभी तारीखों का फैसला नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि मंदिर 22 से 24 दिसंबर के बीच फिर से खुल जाएगा।"

एसजेटीए प्रमुख ने कहा, "मंदिर को फिर से खोलने की सिफारिश दो दिनों के भीतर राज्य सरकार को भेज दी जाएगी। हम सरकार से पुरी के निवासियों के लिए मंदिर को फिर से खोलने का आग्रह करेंगे।"

उन्होंने कहा कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही मंदिर को दोबारा खोला जाएगा।

एक दिन में अधिकतम 5,000 भक्तों को भगवान जगन्नाथ और उनके भाई के दर्शन करने की अनुमति होगी।

श्रद्धालुओं के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट