राष्ट्रीय
तमिलनाडु में समुद्री नाव से 9.7 किलो सोना जब्त
11-Dec-2020 2:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 11 दिसम्बर| भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) ने शुक्रवार को कहा कि उसने तमिलनाडु तट से दूर मन्नार की खाड़ी में मछली पकड़ने वाली नाव से 9.7 किलोग्राम सोना जब्त किया। तटरक्षक बल ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये ऑपरेशन गुरुवार को रात 10 बजे राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम और कोस्ट गार्ड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और संदिग्ध नाव की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी गई।
तटरक्षक ने कहा, बाद में नाव को रोक दिया गया और उसमें से सोना जब्त कर लिया गया। मामले की जांच चल रही है।
इस बीच, चेन्नई एयर कस्टम्स ने गुरुवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर दुबई से उड़ान भरने वाले दो यात्रियों से 18.4 लाख रुपये के मूल्य के 366 ग्राम सोना जब्त किया।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


