राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 11 दिसंबर | दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर फोर्स की अगुवाई करने वाले दो आईपीएस अधिकारी, जिनमें एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और अतिरिक्त डीसीपी शामिल हैं, जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गौरलतब है कि केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान केंद्र सरकार के साथ जारी गतिरोध के बीच बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि दोनों अभी घर पर क्वारंटीन में हैं।
दोनों अधिकारी सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस टीमों का नेतृत्व कर रहे थे और किसानों के साथ बातचीत कर रहे थे।
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पॉइंट पर हजारों किसान पिछले 16 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसान संसद के मानसून सत्र के दौरान पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
पांच दौर की बातचीत के बावजूद गतिरोध जारी है। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने तक विरोध चलेगा।
किसान नेताओं ने शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे को बंद करने की भी घोषणा की है। (आईएएनएस)


