राष्ट्रीय

गोवा में मृत पाया गया नौसेना का नाविक, जांच जारी
08-Dec-2020 8:59 PM
गोवा में मृत पाया गया नौसेना का नाविक, जांच जारी

पणजी, 8 दिसंबर | दक्षिणी गोवा में आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डे के पास आवासीय क्षेत्र में एक निर्माण स्थल पर एक 33 वर्षीय नौसेना नाविक को मृत पाया गया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है।

बयान में कहा गया है, "यह शव नौसैनिक रिहायशी इलाके में निर्माणाधीन एक इमारत के आसपास पाया गया है। गोवा पुलिस नौसेना अधिकारियों की सहायता से इस मामले की जांच कर रही है।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट