राष्ट्रीय
जम्मू, 7 दिसंबर| जम्मू-कश्मीर में सोमवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक 26.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कश्मीर संभाग (डिवीजन) में आने वाले बांदीपुर में सबसे अधिक मतदान हुआ, जबकि शोपियां में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है।
जम्मू में मतदाताओं की उत्साही भागीदारी देखने को मिली है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय द्वारा जारी कश्मीर संभाग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कुपवाड़ा में मतदान प्रतिशत 14.80 प्रतिशत, बांदीपोरा में 27.49 प्रतिशत, बारामूला में 21.12 प्रतिशत, गांदरबल में 25.15 प्रतिशत, बड़गाम में 21.14 प्रतिशत, पुलवामा में 3.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसके अलावा शोपियां में 1.24 प्रतिशत, कुलगाम में 3.58 प्रतिशत और अनंतनाग में 16.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसी प्रकार जम्मू संभाग में आने वाले किश्तवाड़ में सुबह 11.00 बजे तक 36.49 प्रतिशत, डोडा में 43.52 प्रतिशत, उधमपुर में 28.65 प्रतिशत, रामबन में 36.39 प्रतिशत, रियासी में 26.61 प्रतिशत, कठुआ में 35.37 प्रतिशत, सांबा में 38.58 प्रतिशत, जम्मू में 42.93, राजौरी में 42.35 प्रतिशत और पुंछ में 37.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
इसके अलावा, यह जानकारी दी गई है कि चौथे चरण के शुरुआती चार घंटों के दौरान कश्मीर संभाग में कुल मतदान प्रतिशत 14.87 प्रतिशत दर्ज किया है, जबकि जम्मू संभाग में 37.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। (आईएएनएस)


