राष्ट्रीय
पूंछ जिले में सीमा पार से आई दो पाकिस्तानी लड़कियां हिरासत में
06-Dec-2020 2:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू, 6 दिसम्बर| सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ जिले में सीमा पार से आई दो पाकिस्तानी लड़कियां हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि ये लड़कियां गलती से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से जम्मू एवं कश्मीर में प्रवेश कर गईं।
भारतीय थल सेना ने कहा है कि लैबा जबैर (17 साल) और साना जबैर (13 साल) फारवर्ड कहुता के अब्बासपुर गांव की निवासी हैं। ये दोनों एलओसी के पूंछ सेक्टर में गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गईं।
इन लड़कियों को उनके वतन भेजने का प्रयास जारी है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


