राष्ट्रीय

मप्र सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र को प्रस्ताव भेजे - कांग्रेस
01-Dec-2020 6:49 PM
मप्र सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र को प्रस्ताव भेजे - कांग्रेस

भोपाल 1 दिसंबर | केंद्र सरकार के किसानों को लेकर लाए गए तीन कानूनों के विरोध में देशव्यापी आंदोलन चल रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता अजय यादव ने राज्य सरकार से आगामी विधानसभा सत्र में इन कानूनों के खिलाफ संकल्प लाकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की है। यादव का कहना है कि, "केंद्र सरकार द्वारा तीन कानून लाए गए हैं, वह किसान विरोधी हैं, इसीलिए देशव्यापी आंदोलन चल रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान पुत्र कहते हैं, उन्हें इन काले कानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजना चाहिए। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र में संकल्प पारित करके केंद्र सरकार से इन काले कानूनों को वापस लेने की अपील करनी चाहिए।"

यादव का कहना है कि, "मुख्यमंत्री को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के हित की बात करना चाहिए। राज्य के किसान भी इन कानूनों के खिलाफ हैं।(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट