राष्ट्रीय

जम्मू, 1 दिसंबर | जम्मू-कश्मीर की जिला विकास परिषदों के दूसरे चरण के मतदान में मंगलवार को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसमें कश्मीर डिवीजन के 25 और जम्मू डिवीजन के 18 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त के आंकड़ों के अनुसार, कश्मीर डिवीजन में सुबह 11 बजे तक कुपवाड़ा में 16, बांदीपोरा में 39.89, बारामूला में 14.45, गांदरबल में 15.65, श्रीनगर में 18.26, बडगाम में 25.29, पुलवाग में 6.08, शोपियां में 3.95, कुलगाम में 14.37 और अनंतनाग में 11.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
इसी तरह जम्मू संभाग में इसी समय तक किश्तवाड़ में 28.47, डोडा में 35.86, रामबन में 24.75, रियासी में 32.27, उधमपुर में 26.39, कठुआ में 29.75, सांबा में 38.34, जम्मू में 39.65, राजौरी में 32.09 और पुंछ में 38.42 प्रतिशत मतदान हुआ। (आईएएनएस)