राष्ट्रीय

शेहला रशीद के पिता ने बेटी पर तीन करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया
01-Dec-2020 9:36 AM
शेहला रशीद के पिता ने बेटी पर तीन करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया

नई दिल्ली, 1 दिसंबर | जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला रशीद के बारे में इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार उनके पिता अब्दुल रशीद शौरा को अक्टूबर महीने से श्रीनगर के मुंसिफ़ कोर्ट ने घरेलू हिंसा के मामले में घर में जाने से रोक दिया था.

घर के लोगों ने अब्दुल रशीद के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. अब अब्दुल रशीद ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह को पत्र लिख अपनी बेटी शेहला रशीद पर एक कश्मीरी बिज़नेसमैन से तीन करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है.

शेहला रशीद के पिता आरोप लगाते हुए

 

ब्दुल रशीद ने बिज़नेसमैन ज़ाहूर अहमद शाह वताली से जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी में शामिल होने के बदले तीन करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है. जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी को चर्चित यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉपर आईएएस अधिकारी शाह फ़ैसल ने शुरू किया था.

शाह फ़ैसल का आईएएस से इस्तीफ़ा अभी सरकार के पास लंबित है. वताली और पूर्व विधायक इंजीनियर रशीद को एनआईए ने आतंकवादी वित्त पोषण केस 2017 और 2019 में गिरफ़्तार किया था.

अपने पिता के आरोपों को शेहला रशीद ने झूठा क़रार दिया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''हमने उनके ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा को लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई है. वो पूरी न्यायिक प्रक्रिया को पटरी से उतारना चाहते हैं. कोर्ट ने उनके घर आने पर पाबंदी लगा दी है. वो ख़ुद कह रहे हैं कि उन्होंने वताली से मुलाक़ात की है. अगर उन्होंने वताली से मुलाक़ात की है तो उन्हें जवाब देना चाहिए. अगर उन्होंने मेरे नाम पर कोई सौदा किया है तो उन्हें बताना चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि मैं राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल हूं तो उन्होंने शिकायत करने में इतनी देरी क्यों की? उन्हें घर में घुसने से रोक दिया गया है तो ये सब कर रहे हैं.''

मोहल्ला कमिटी ने 2005 में लिखा था कि अब्दुल रशीद शौरा अपने परिवार को प्रताड़ित ना करे 

 

दिलबाग सिंह को लिखे पत्र में अब्दुल रशीद ने कहा है कि शेहला रशीद, बड़ी बेटी अस्मा रशीद, पत्नी ज़ुबैदा और सिक्यॉरिटी गार्ड साकिब अहमद से उनकी जान का ख़तरा है.

अब्दुल रशीद ने अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड की माँग की है और कहा है कि उन्हें अपने घर में जाने देने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना चाहिए. अब्दुल रशीद ने अपनी बेटी के बैंक अकाउंट और ईमेल की जाँच की मांग की है. उन्होंने फ़िरोज़ पीरज़ादा, ज़ाहुर वताली और इंजीनियर रशीद से कथित वित्तीय लेन-देन की जाँच मांग की है.

शेहला रशीद ने पूरे मामले को लेकर ट्विटर पर भी कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब वो अपनी क़रीबी परिवार में एक मौत से दुखी हैं तब उनके पिता ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. (bbc)


अन्य पोस्ट