राष्ट्रीय
हरियाणा की 130 खाप पंचायतें मंगलवार से किसान प्रदर्शन से जुड़ेंगी
30-Nov-2020 7:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़, 30 नवंबर | हरियाणा की कम से कम 130 खाप पंचायतों ने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के मौजूदा प्रदर्शन में मंगलवार से शामिल होने का आज(सोमवार को) एलान किया है। खाप के प्रवक्ता जगबीर मलिक ने मीडिया से कहा, "खाप के सभी लोग पहले किसान हैं और फिर नेता। वे पहले दिन से ही किसानों के प्रदर्शन के साथ जुड़े हैं। जैसा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य के किसान प्रदर्शन के साथ नहीं जुड़े हैं, यह एक गलत बयान है। हरियाणा के किसान इस प्रदर्शन से जुड़े हुए हैं।"
मलिक ने कहा कि हरियाणा की सभी खापों ने सर्वसम्मति से प्रदर्शनकारी किसानों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे