राष्ट्रीय
कर्नाटक - पंचायत चुनाव दिसंबर में दो चरणों में होंगे
30-Nov-2020 4:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरू, 30 नवंबर | कर्नाटक प्रदेश चुनाव आयोग ने सोमवार को ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर दी। राज्य में ये चुनाव 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को होंगे और मतों की गिनती 30 दिसंबर को होगी। कर्नाटक उच्च न्यायालय से दो हफ्ता पहले हरी झंडी मिलने के बाद, केएसईसी ने इन तिथियों की घोषणा की।
हाईकोर्ट ने अपने नवीनतम फैसले में केएसईसी के लिए 12 नवंबर की समयसीमा तय की थी। साथ ही कहा था कि केएसईसी को फैसले के तीन सप्ताह के अंदर चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा करनी होगी।
केएसईसी ने जून में कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायत के चुनाव टाल दिए थे और इसके परिणामस्वरूप 6004 ग्राम पंचायतों में से 5800 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


