राष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीन आने तक दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे
25-Nov-2020 12:44 PM
कोरोना वैक्सीन आने तक दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे

"जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आएगी, दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे." ये कहना है दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का.

मंगलवार को मनीष सिसोदिया ने कहा, "हमें पेरेंट्स के फीडबैक मिलते रहते हैं जिसमें वो पूछते हैं कि क्या अभी स्कूल खोलना सुरक्षित है. तो मेरा जवाब है नहीं. जहां भी स्कूल खोले गए हैं, वहां बच्चों में कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि फिलहाल दिल्ली में स्कूल नहीं खोले जाएंगे. ये अगले आदेश तक बंद रहेंगे."

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार से हमें मदद मिल रही है. हम एक टीम के रूप में काम करके कोरोना से लड़ रहे हैं."

25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही देश के कई राज्यों में स्कूल बंद हैं  (bbc.com)


अन्य पोस्ट