राष्ट्रीय

तेलंगाना कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने को तैयार : मुख्यमंत्री
22-Nov-2020 8:22 PM
तेलंगाना कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने को तैयार : मुख्यमंत्री

हैदराबाद, 22 नवंबर | तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्बकुंतल चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से लड़ने के लिए सभी उपाय करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अन्य राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर सभी जरूरी निवारक उपाय करें।


राव ने कहा कि वह राज्य में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से लड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।

मुख्यमंत्री ने लोगों को सतर्क रहने और खुद की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया।

राव ने अपने आधिकारिक निवास 'प्रगति भवन' में बुलाई बैठक के दौरान कोरोना मामले की स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य में कोरोना के चलते बिगड़े हालात में सुधार आ रहा है। राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पॉजिटिव मामलों में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, "राज्य में रिकवर रेट 94.5 प्रतिशत है। वहीं मरने वालों की संख्या भी काफी कम है। इसके बावजूद सरकार हाई अलर्ट पर है और सभी आवश्यक सावधानी बरत रही है। पूरे राज्य में, ऑक्सीजन सुविधा के साथ 10,000 बेड तैयार रखे गए हैं। जरूरत पड़ने पर हम उनकी संख्या बढ़ा सकते हैं। राज्य की स्थिति नियंत्रण में है।"(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट