राष्ट्रीय

बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरंग का पता लगाया
22-Nov-2020 5:55 PM
बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरंग का पता लगाया

जम्मू, 22 नवंबर | जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक भूमिगत सुरंग का पता लगाया है। बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि भूमिगत सुरंग को एक गश्ती दल ने खोजा और ऐसी संभावना है कि इसका प्रयोग सीमा पर घुसपैठ के लिए किया जाता हो।

सुरक्षा बलों ने कहा है कि बीते सप्ताह जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास नगरोटा टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों ने सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ किया था।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट