राष्ट्रीय
सीबीआई ने शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में किया तलब
21-Nov-2020 8:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेंगलुरु, 21 नवंबर| कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 23 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। शिवकुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "सीबीआई जांचकर्ता 19 नवंबर को मेरे घर पर समन के साथ आए थे, लेकिन मैं घर पर नहीं था। उन्होंने मुझे 23 नवंबर को शाम 4 बजे आने के लिए कहा है।"
शिवकुमार ने सीबीआई को लिखा था कि उस दिन वह चुनाव प्रचार के लिए बसवकल्याण और मस्की में होंगे।
उन्होंने कहा, "मैंने उनसे अनुरोध किया है कि क्या मैं 23 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को पूछताछ के लिए उनके सामने उपस्थित हो सकता हूं।"
सीबीआई ने 2 अक्टूबर को शिवकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कहा गया है कि उनके पास कथित रूप से 74.93 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे