राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर- पुलिस ने जैश के 2 आतंकी सहयोगी पकड़े
21-Nov-2020 2:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 21 नवंबर | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जो आश्रय और ट्रांसपोर्ट प्रदान करने में शामिल थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उनकी पहचान वागड़ त्राल के निवासी बिलाल अहमद चोपन और चटलाम पंपोर निवासी मुर्सलीन बशीर शेख के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि जांच के अनुसार, वे पंपोर और त्राल इलाकों में आतंकवादियों के हथियार और गोला-बारूद के परिवहन के अलावा रसद सहायता और आश्रय प्रदान कर रहे थे।
पुलिस ने कहा, "जेईएम के आंतकियों को संवेदनशील जानाकरी देने में भी इनकी भूमिका रही है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में आपराधिक सामग्री बरामद की गई है।"
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच चल रही है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे