राष्ट्रीय

गुजरात : भाजपा के नए 7 विधायकों ने शपथ ली
19-Nov-2020 4:56 PM
गुजरात : भाजपा के नए 7 विधायकों ने शपथ ली

गांधीनगर, 19 नवंबर | गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित 8 विधायकों में से 7 ने गुरुवार को पवित्र दिवस 'लाभ पंचम ' के अवसर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। भाजपा के एक विधायक अक्षय पटेल शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद नहीं थे। उपचुनाव कराने जरूरी हो गए थे, क्योंकि आठ कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

जिन विधायकों ने शपथ ली, उनमें अबडेसा से प्रद्युम्न सिंह जडेजा, डांग से विजय पटेल, धारी से जेवी ककदिया, कपरादा से जितू पटेल, लिम्बडी से किरीट सिंह राणा और मोरबी से बृजेश मेरजा शामिल हैं।

मोरबी से बृजेश मेरजा ने अंग्रेजी में शपथ ली, जबकि बांकियों ने गुजराती में शपथ ली।

करजान से अक्षय पटेल निजी वजह से अनुपस्थित रहे। वह बाद में शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा बिल्डिंग में स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी की उपुस्थिति में आयोजित हुआ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, संसदीय कार्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा, मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और भाजपा के व्हीप पंकज देसाई मौजूद रहे। कोविड-19 दिशानिर्देशों के चलते समारोह में कम लोगों को आने की इजाजत दी गई थी।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट