राष्ट्रीय

पटना. जनता दल के अध्यक्ष नीतीश कुमार आज 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राजभवन में शाम 4.30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम की खास तैयारी की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वीवीआईपी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे। लेकिन इस शपथग्रहण समारोह में विपक्ष यानि महागठबंधन शामिल नहीं होगा। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव आज पटना में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
आरजेडी का मानना है कि बिहार की जनात ने जनादेश नीतीश कुमार के खिलाफ दिया था और राज्य की जनता आरजेडी के साथ है। ऐसे में जनता की मांग पर तेजस्वी या उनकी पार्टी का कोई नेता आज शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगा। आजतक की खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव उन 15 सीटों पर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, जहां उनका आरोप है कि उन्हें हराया गया है।
RJD says they will boycott the oath-taking ceremony of Chief Minister-designate Nitish Kumar. "The public gave the mandate to change which is against the NDA," says the party.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
JDU chief Nitish Kumar will be sworn in as Bihar CM in Patna, later today. pic.twitter.com/9EGhZ5cWR2
वहीं आरजेडी ने ट्वीट कर शपथ ग्रहण का विरोध किया है। आरजेडी ने ट्वीट करके कहा, 'राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों, किसानो, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है। एनडीए के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े हैं।'
बता दें कि महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पर मतगणना के दौरान हेर फेर करने के आरोप लगाए हैं। इसी बीच नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी पद की शपथ लेंगे। (navjivanindia.com)