राष्ट्रीय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक़ अनवर ने कहा है कि बिहार में सीटों के बंटवारे में हुई देरी के कारण महागठबंधन की सीटों पर असर पड़ा.
अख़बार एशियन एज की एक रिपोर्ट के अनुसार तारिक़ अनवर ने कहा कि बिहार चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से ख़राब रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल था उसे देखते हुए पार्टी को 70 में से 50 सीटों पर जीत की उम्मीद थी लेकिन पार्टी को सिर्फ़ 19 सीटें ही मिलीं.
बिहार के चुनावी नतीजे महागठबंधन के पक्ष में नहीं रहे. महागठबंधन को जहां कुल 110 सीटें मिलीं वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों से काफी नीचे रहा. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस को सिर्फ़ 19 सीटें ही मिली हैं. जबकि पार्टी ने 70 सीटों पर महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.
तारिक़ अनवर ने माना कि राज्य में महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाने के लिए कांग्रेस भी ज़िम्मेदार हैं.