राष्ट्रीय

कुणाल कामरा पर ट्वीट के लिए चलेगा अवमानना का मामला, अटॉर्नी जनरल से मिली मंज़ूरी
13-Nov-2020 8:59 AM
कुणाल कामरा पर ट्वीट के लिए चलेगा अवमानना का मामला, अटॉर्नी जनरल से मिली मंज़ूरी

अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ़ कथित अपमानजनक ट्वीट करने के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर न्यायालय की अवमानना का मामला चलाने की अनुमति दे दी है.

अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे लगता है कि आज लोग मानते हैं कि वे भारत के सर्वोच्च न्यायालय और उसके न्यायाधीशों की साहसपूर्वक निंदा कर सकते हैं और वे मानते हैं कि यह उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है."

अटॉर्नी जनरल को आठ से अधिक पत्र मिले थे जिसमें कामरा के ख़िलाफ़ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई थी.

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी को ज़मानत पर तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था.

अटॉर्नी जनरल ने अपने पत्र में लिखा है कि यह ट्वीट न केवल बेहद भद्दा है बल्कि हास्य और न्यायालय की अवमानना के बीच सीमा रेखा को पार करता है.

उन्होंने कहा, "इमारत (सुप्रीम कोर्ट) के प्रति सम्मान काफ़ी पहले ही जा चुका है. इस देश का सर्वोच्च न्यायालय आज देश का सबसे सर्वोच्च चुटकुला बन चुका है."

ऐसा नहीं है कि कुणाल कामरा पहली बार विवादों में आए हैं.

 

इस वर्ष जनवरी के महीने में कुणाल कामरा पत्रकार अर्नब गोस्वामी से एक फ़्लाइट में उनकी सीट पर जाकर सवाल पूछते नज़र आए थे. यह वीडियो वायरल हो गया था. उस वीडियो में अर्नब गोस्वामी कुणाल को नज़रअंदाज़ करते हुए अपने लैपटॉप पर कुछ देखने में व्यस्त दिखते हैं.

इस बारे में ख़ुद कुणाल कामरा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ''आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज सुबह अर्नब गोस्वामी मेरे साथ फ्लाइट में थे. मैंने उनसे प्रेमपूर्वक दोबारा पूछा कि क्या वो एक ईमानदार बातचीत करना चाहते हैं? हाथ झटकते हुए उन्होंने मुझसे दूर हटने के लिए कहा और मैंने ऐसा ही किया.''

कुणाल ने ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए लिखा, "मैंने अपने हीरो के लिए किया है, मैंने ये रोहित वेमुला के लिए किया है."

उस घटना के बाद कुणाल पर इंडिगो ने छह महीने का यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.

तब कुणाल कामरा ने इंडिगो के फ़ैसले का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मुझ पर छह महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए शुक्रिया. मोदी जी तो शायद एयर इंडिया पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने वाले हैं."

 

हालांकि तब उन्होंने एक बयान जारी कर विमान के चालक दल और एक यात्री को छोड़ बाकि यात्रियों से माफ़ी भी मांगी थी.

उन्होंने लिखा था कि "जब विमान के चालक दल ने मुझे अपनी सीट पर जाने को कहा तो मैं 20 सेकंड के भीतर अपनी जगह पर लौट गया था. मैंने चालक दल के सभी सदस्यों से माफ़ी भी मांगी थी. मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई अपराध किया है. मैं एक व्यक्ति को छोड़ कर विमान में मौजूद सभी यात्रियों से माफ़ी मांगता हूं."(bbc)


अन्य पोस्ट