राष्ट्रीय

एनएआईए ने ग्रेटर कश्मीर के कार्यालय सहित श्रीनगर में कई जगहों पर मारे छापे
28-Oct-2020 12:55 PM
एनएआईए ने ग्रेटर कश्मीर के कार्यालय सहित श्रीनगर में कई जगहों पर मारे छापे

श्रीनगर, 28 अक्टूबर| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र का कार्यालय भी शामिल है, ये छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में चल रही जांच का हिस्सा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की सहायता से, रेजिडेंसी रोड इलाके में 'ग्रेटर कश्मीर के कार्यालय पर छापा मारा गया।

इसी तरह 'अथ्रोट' नाम के एक स्थायीन एनजीओ के कार्यालय, डल झील से चलने वाले 'एच.बी. हिल्टन' नाम के हाउसबोट, मानवाधिकार कार्यकर्ता खुरम परवेज का निवास और पुराने शहर के दो अन्य स्थानों पर छापे मारे गए हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट