राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने तोड़ा नाता, बिमल गुरुंग ने किया ऐलान
22-Oct-2020 9:49 AM
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने तोड़ा नाता, बिमल गुरुंग ने किया ऐलान

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरा जोर लगाए हुए बीजेपी को चुनावों से पहले राज्य में बड़ा झटका लगा है। दार्जिलिंग में बड़ी ताकत माने जाने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने 11 साल बाद एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया है। साल 2017 से अंडरग्राउड चल रहे मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर एनडीए का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया।

बिमल गुरुंग ने कोलकाता के एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके संगठन ने एनडीए से बाहर होने का फैसला किया है। उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है। गुरुंग ने कहा कि मोदी सरकार पहाड़ी क्षेत्र का स्थायी राजनीतिक समाधान तलाशने में नाकाम रही है। साथ ही बीजेपी सरकार ने 11 गोरखा समुदायों को अनुसूचित जनजाति के तौर पर चिन्हित करने के अपने वादे को पूरा नहीं किया है।

गुरुंग ने कहा कि हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, इसलिए आज एनडीए छोड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया। 150 से अधिक मामलों में 3 साल से फरार चल रहे गुरुंग ने कहा कि अगर मैं गिरफ्तार हो गया तो कोई दिक्कत नहीं। गुरुंग पर सभी मामले गोरखा आंदोलन को लेकर दर्ज हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्र में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरंग की अच्छी पकड़ है। बिमल गुरुंग के समर्थन से ही बीजेपी कई सालों से दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करती आ रही है। इससे पहले 2016 के बंगाल चुनाव में मोर्चा ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे तीनों सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में इस बार गुरुंग के ममता बनर्जी के साथ आने से बीजेपी को इसे इलाके में बड़ा झटका लग सकता है। (navjivan)


अन्य पोस्ट