राष्ट्रीय

चित्रकूट, 14 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले एक दलित लडक़ी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। लडक़ी के घरवालों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद लडक़ी के परिवारवाले पुलिस में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। जिससे परेशान होकर लडक़ी ने जान दे दी। लडक़ी की मौत के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह मानिकपुर के एक गांव में 15 साल की एक दलित लडक़ी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि लडक़ी की मौत के बाद उसके पिता एफआईआर दर्ज कराया कि आठ अक्टूबर को लडक़ी का गैंगरेप किया गया था। जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली।
चित्रकूट के सर्किल ऑफिसर ने बताया कि चित्रकूट में कथित तौर पर एक नाबालिग लडक़ी ने गैंगरेप के बाद आत्महत्या कर ली, पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार से शिकायत मिली है। एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।’ (hindi.thequint)