राष्ट्रीय
राजस्थान में हारे हुए सरपंच को 21 लाख का गिफ्ट
13-Oct-2020 8:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जयपुर, 13 अक्टूबर| राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासियों ने बहुत कम अंतर से सरपंच का चुनाव हारने वाले एक उम्मीदवार के लिए 21 लाख रुपये एकत्रित किए और यह राशि उन्हे उपहार स्वरूप प्रदान की। यह घटना जोधपुर के पिपड तहसील के नानन गांव पंचायत की है।
मुकुंड देवासी अपने प्रतिद्वंदी सुंदरी देवी से महज 84 वोटों से हार गए। हालांकि वह ग्रामीणों के लिए कुछ करना चाहते थे और अपना आभार प्रकट करने के लिए वोट ऑफ थैंक्स कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में लंच का आयोजन किया था।
कुछ ग्रामीण ने भी आभार स्वरूप 21 लाख रुपये की राशि जमा कर ली, जिसमें 5.51 लाख रुपये की राशि देवासी के दोस्त श्याम चौधरी ने तो वहीं निवर्तमान सरपंच भानाराम ने 1.11 लाख रुपये की राशि दी।
जिसके बाद गांव के कुछ वरिष्ठ वासियों ने देवासी और उसके परिवार को यह राशि भेंट की। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे