राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का महिमामंडन करने के आरोप में 3 गिरफ्तार
12-Sep-2020 7:51 PM
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का महिमामंडन करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

श्रीनगर, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने दक्षिण कश्मीर के पंपोर इलाके में आतंकवाद का महिमामंडन करने वाले पोस्टर लगाने और आतंकवादियों के बैनर को प्रदर्शित करने के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पंपोर में 6 सितंबर को द्रानबल के नदीम अहमद डार, तुलबाग के अहमद सोफी और जलालाबाद के शाकिर अहमद डार ने पोस्टर चिपकाए थे और आतंकवादियों के बैनर लगाए थे।

पुलिस ने कहा, "श्रीनगर के रेनग्रेथ में एक प्रिंटिंग प्रेस 'रैंपेज एडवरटाइजिंग एजेंसी' से एसेसरीज के साथ दो कम्युटर सिस्टम, एक प्रिंटर जब्त किया गया है।"

पुलिस ने मामले के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है और जांच की जा रही है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट