राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में जैश के 2 आतंकवादी गिरफ्तार
10-Sep-2020 2:29 PM
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में जैश के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें जैश के 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, "उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एके मैगजीन, दो ग्रेनेड, 30 एके राउंड्स और 7 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं।"

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अभी जांच जारी है।


अन्य पोस्ट