राष्ट्रीय

भारत में जल्द वापसी कर सकता है पबजी!
08-Sep-2020 3:16 PM
भारत में जल्द वापसी कर सकता है पबजी!

चीन से सारे नाते तोडऩे की तैयारी में कंपनी

नई दिल्ली, 8 सितंबर। भारत सरकार ने पिछले हफ्ते देश में 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था, जिसमें पॉपुलर बैटल रोयल गेम भी शामिल है। बैन को लेकर गेमिंग कम्युनिटी परेशान है, लेकिन हमारे पास कुछ अच्छी खबर है। दरअसल ब्लूहोल के तहत ओरिजिनल इंटरनल गेमिंग पबजी कॉर्पोरेशन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। पबजी कॉर्प के मुताबिक ये पूरी स्थिति से अवगत है और प्रतिबंध के पूरे मुद्दे पर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है।

साथ ही ये भी कंफर्म हुआ है कि भारत में पबजी मोबाइल पर टेनसेंट गेम्स के कंट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा, और इसकी सभी पब्लिशिंग जिम्मेदारियां पबजी कॉर्प के पास आ जाएगी। अनिवार्य रूप से इसका मतलब ये है कि ओरिजिनल साउथ कोरिया बेस्ड गेमिंग कंपनी इसकी जिम्मेदारियों को संभालने वाली है, और ऐसा होने पर जल्द ही देश में पबजी पर से बैन को हटाया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध के एक दिन बाद ही टेनसेंट के बाजार मूल्य के मामले में $34 बिलियन का नुकसान हुआ था। पबजी कॉर्र्र्पाेरेशन ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ‘पबजी कॉर्पोरेशन सरकार द्वारा किए गए उपायों को पूरी तरह से समझता है और उसका सम्मान करता है क्योंकि प्लेयर डेटा की प्राइवेसी और सिक्योरिटी कंपनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पबजी कॉर्पोरेशन देश के सभी पब्लिशिंग जिम्मेदारियों को लेगा. जैसा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत के लिए अपने स्वयं के पबजी अनुभव प्रदान करने के तरीकों की खोज करती है, यह अपने फैंस के लिए स्थानीय और स्वस्थ गेम प्ले वातावरण को बनाए रखने के लिए ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 


अन्य पोस्ट