राष्ट्रीय

ओडिशा में 1 दिन में सामने आए कोरोना के 3,810 नए मामले
06-Sep-2020 3:00 PM
ओडिशा में 1 दिन में सामने आए कोरोना के 3,810 नए मामले

भुवनेश्वर, 6 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,810 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दी।

ओडिशा में इसी अवधि में कोविड-19 से आठ और मौतों की सूचना मिली है। इस संख्या के बाद संक्रमण से हुई मृत्यु 546 हो गई है। गंजम जिले में चार, खोरधा, कोरापुट, रायगढ़ और सुंदरगढ़ में एक-एक मौतें दर्ज की गई हैं।

दर्ज किए गए नए मामलों में से 2,286 क्वारंटीन सेंटर में पाए गए, जबकि 1,524 स्थानीय संपर्क के मामले थे।

खोरधा जिले में सबसे अधिक नए मामले (797), उसके बाद बरगढ़ (396), कटक (322), जजपुर (252), और झारसुगुड़ा (192) दर्ज हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 29,658 हो गई। इस बीमारी से अब तक 93,774 लोगों की मौत हो चुकी है।


अन्य पोस्ट