राष्ट्रीय

तेलुगू राज्यों में मीटर सेटिंग वाले 33 पंप सीज
06-Sep-2020 8:14 AM
तेलुगू राज्यों में मीटर सेटिंग वाले 33 पंप सीज

हैदराबाद, 6 सितंबर (आईएएनएस)| तेलुगूभाषी राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पेट्रोप पंपों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर उपभोक्ताओं को कम ईंधन देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अधिकारियों ने 33 ईंधन स्टेशनों को सीज कर लिया। दोनों राज्यों की पुलिस और कानूनी मापतौल विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को दबोचा।

पुलिस ने कहा कि इन 33 ईंधन स्टेशनों पर 1,000 मिलीलीटर पेट्रोल या डीजल लेने पर 970 मिलीलीटर ही दिया जाता था।

साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनार ने शनिवार को ईंधन घपला गिरोह की गिरफ्तारी की घोषणा की।


अन्य पोस्ट