राष्ट्रीय
तेलंगाना सडक़ हादसे में 5 मौतें
02-Sep-2020 1:05 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वारंगल-ग्रामीण, 2 सितंबर (वार्ता)। तेलंगाना के दामेरा मंडल जिले में बुधवार तडक़े एक कार के लॉरी से टकरा जाने के कारण पांच युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पांच युवक कार में बैठकर वारंगल से मुलुगु जा रहे थे।
पांचों युवक वारंगल जिले के पोचम्मा मैदान के रहने वाले थे। इनकी पहचान राकेश, चंदू, रोहित, सबीर और पवन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे