राष्ट्रीय

पति के पासपोर्ट पर अपने प्रेमी को ऑस्‍ट्रेलिया घुमाने ले गई युवती, तभी हो गया लॉकडाउन और फिर..
31-Aug-2020 9:44 AM
पति के पासपोर्ट पर अपने प्रेमी को ऑस्‍ट्रेलिया घुमाने ले गई युवती, तभी हो गया लॉकडाउन और फिर..

उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर एक पति को अपने कारनामों पर भरोसा नहीं हुआ. यहां एक महिला अपने पति के पासपोर्ट पर अपने प्रेमी को घुमाने ऑस्‍ट्रेलिया के टूर पर लेकर चली गई. इसके बाद जब वह वापस लौटी तो पत्नी के इस कारनामे को जानकार पति सन्न रह गया.

दरअसल, जब पत्नी अपने प्रेमी को ऑस्ट्रेलिया के टूर पर लेकर गई तो दुनिया में सबकुछ ठीक था. दोनों मार्च में इंडिया वापस लौटने वाले थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण दुनियाभर में विमानों के संचालन पर पाबंदी लग गई. इसके बाद वह दोनों वहीं फंस गए और उनकी हरकत का खुलासा हो गया.

जहां वह मार्च में इंडिया वापस आने वाले थे. वह दोनों भारत सरकार द्वारा अगस्त में विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए विशेष उड़ानें शुरू करने के बाद 24 अगस्‍त को वापस देश लौटे. इसके बाद महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

पीलीभीत के दामगढ़ी गांव के रहने वाली महिला के पति पिछले 20 वर्षों से मुंबई में काम करते हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्‍नी संदीप सिंह नामक एक स्‍थानीय नागरिक के साथ उनके पासपोर्ट का इस्‍तेमाल करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा की.

पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पीलीभीत में रहती है और उसका अक्‍सर गांव आना-जाना रहता है. लेकिन 18 मई को जब वह अपने घर पहुंचा तो पत्‍नी उसे घर में नहीं मिली. इसके बाद संदीप के परिजनों से पता चला कि दोनों ऑस्ट्रेलिया घूमने गए हैं. पति ने कहा कि जिसके साथ उसकी पत्नी गई थी उसके पास पासपोर्ट नहीं था.(catch)


अन्य पोस्ट