राष्ट्रीय

यूपी में दो आईपीएस निलंबित
24-Aug-2020 2:55 PM
यूपी में दो आईपीएस निलंबित

लखनऊ 24 अगस्त (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक रूल्स एवं मैनुअल्स दिनेश चन्द्र दुबे तथा उपमहानिरीक्षक पीएसी आगरा अरविन्द सेन को निलम्बित कर दिया गया है।
  
गृह विभाग के सूत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश चन्द्र दुबे के सम्बन्ध में  यूपीसिडको नोडल एजेन्सी के तहत  कस्तूरबा हॉस्टल, शिवगढ़, बछरावां,  रायबरेली एवं सादाबाद में बनवाने का ठेका तथा बरेली एवं कौशाम्बी में बस  अड्डा एवं लखनऊ में दिव्यांगो की बिल्ंिडग बनवाने के ठेके दिलाने एवं उससे होने वाले लाभ सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी। 

सूत्रों के अनुसार अरविन्द सेन के सम्बन्ध में  पशुपालन विभाग में कूट रचित कर ठगी किये जाने की शिकायत मिली थी।


अन्य पोस्ट