राष्ट्रीय

जयपुर, 9 अगस्त (एजेंसी )| राजस्थान के जोधपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां लोड़ता हरिदासोता गांव के पास एक साथ 11 शव मिलने से हड़कंप है. इन में चार महिलाओं, दो बच्चों और 5 पुरुष शामिल है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
ये सभी मृतक लोग एक ही कमरे में सो रहे थे.
ये 11 लोग पाकिस्तानी शरणार्थी बताए जा रहे हैं. ये सभी यहां खेती का काम करते थे.
पुलिस ने कहा, "11 लोग मृत पाए गए, जबकि एक जीवित था। हालांकि, उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने दावा किया कि वह बाहर सो रहा था और पता नहीं क्या हुआ था। उसने कहा कि जब वह अपने घर के अंदर गया, तो उसने अपने परिवार के सदस्यों के शव देखे और मदद के लिए चिल्लाया।"
जिला पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) राहुल बरूथ और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर थे और जांच कर रहे थे। पुलिस ने घर और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे जांच करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मरने वालों ने जहर खाया था, या जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, या कहीं उनकी हत्या तो नहीं कर दी गई।