राष्ट्रीय

दिल्ली में हवलदार ने खुद को गोली मार जान दी
28-Jul-2020 4:18 PM
दिल्ली में हवलदार ने खुद को गोली मार जान दी

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दक्षिणी दिल्ली के साकेत थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संजय (34) ने सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हवलदार संजय अलवर का रहने वाला था। मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह लंबे अरसे से बीमार अपने बड़े भाई को लेकर तनाव में था।"

इससे पहले, 16 जुलाई को बुराड़ी इलाके में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल परीक्षित ढाका (25) ने छत से लगे पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी।


अन्य पोस्ट