राष्ट्रीय
'भूमि पूजन' पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे भगवान राम
28-Jul-2020 11:47 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अयोध्या, 28 जुलाई (आईएएनएस)| भगवान राम, उनके भाई-लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न पांच अगस्त को राम मंदिर के 'भूमिपूजन' के अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे। रामदल सेवा ट्रस्ट के अधय्क्ष पंडित कल्की राम ने भगवान की मूर्तियों पर ये पोशाक पहनाएंगे।
इन पोशाकों पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं।
भगवान के लिए वस्त्र सिलने का काम करने वाले भगवत प्रसाद ने कहा कि भगवान राम हरे रंग की पोशाक पहनेंगे। भूमिपूजन बुधवार को होना है और इस दिन का रंग हरा होता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे