राष्ट्रीय

वडोदरा स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाण-पत्र
26-Jul-2020 1:11 PM
वडोदरा स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाण-पत्र

वडोदरा, 26 जुलाई (वार्ता)। पश्चिम रेलवे के गुजरात में वडोदरा मंडल के वडोदरा रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाण-पत्र प्रदान किया है।

मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने रविवार को बताया कि वडोदरा रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग के साथ ‘ईट राइट स्टेशन’ का दर्जा मिला है। एफएसएसएआई ने अपनी टैगलाइन ‘सही भोजन, बेहतर जीवन’ के तहत निर्धारित मानकों पर खरा उतरने पर वडोदरा स्टेशन को फाइव स्टार की रेटिंग दी है। इसके अंतर्गत स्टेशन पर खाद्य संरक्षा, स्वच्छता और खाद्य प्रबंधन सेवा जैसे मानकों को देखा गया।


अन्य पोस्ट