राष्ट्रीय
कानपुर अपहरण कांड में दस पुलिस निलंबित
25-Jul-2020 3:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कानपुर, 25 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर में एक लैब टेक्नीशियन 27 वर्षीय संजीत राय के अपहरण और हत्या के मामले में बर्रा पुलिस स्टेशन के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही कानपुर दक्षिण की एएसपी अपर्णा गुप्ता, डीप्टी एसपी मनोज गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इसी मामले में एक हफ़्ते पहले एसएचओ रंजीत राय को सस्पेंड किया गया था।
इस मामले में संजीत राय के परिवार का दावा है कि उन्होंने कथित रूप से कहने पर पुलिस के कहने पर 30 लाख रुपये की फिऱौती दी है।
हालांकि, पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले में अब तक की जांच में सामने आया है कि पीडि़त परिवार ने किसी तरह की फिरौती नहीं दी है।(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे