राष्ट्रीय

बांग्लादेशी क्रिकेटर को आईपीएल टीम से हटाने के निर्देश पर क्या बोले बीजेपी और कांग्रेस नेता?
03-Jan-2026 4:48 PM
बांग्लादेशी क्रिकेटर को आईपीएल टीम से हटाने के निर्देश पर क्या बोले बीजेपी और कांग्रेस नेता?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है.

मुस्तफ़िज़ुर रहमान बांग्लादेश के क्रिकेटर हैं.

इस मुद्दे पर बीजेपी नेता संगीत सोम और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है.

यूपी के ग़ाज़ियाबाद में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में संगीत सोम ने कहा, "बीसीसीआई ने जो निर्णय लिया है उसके लिए बीसीसीआई का बहुत-बहुत धन्यवाद."

उन्होंने कहा, "ये पूरे भारत के हिन्दुओं की जीत है, सनातनियों की जीत है. शाहरुख़ ख़ान को समझ में आ गया है कि भारत में रहकर सनातनियों से पंगा लेना या सनातनियों के विरुद्ध चलना अच्छा नहीं रहेगा."

वहीं कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "फ्रेंचाइज़ी बीसीसीआई और आईसीसी के बनाए गए नियमों का पालन कर रही थी और उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए. अगर शाहरुख़ ख़ान देशद्रोही हैं, तो बीसीसीआई और आईसीसी भी हैं."

उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और उनके बेटे जय शाह पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी राष्ट्रवाद का इस्तेमाल तब करती है जब यह उनके लिए फ़ायदेमंद होता है, नहीं तो वे भारत के इतिहास में सबसे बड़े देशद्रोही हैं."

मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए नौ करोड़ रुपये से अधिक में ख़रीदा था. शाहरुख़ ख़ान इस टीम के मालिकों में से एक हैं.

भारत में दक्षिणपंथी संगठन और कुछ बीजेपी नेताओं ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को केकेआर टीम में शामिल करने पर नाराज़गी जताते हुए शाहरुख़ ख़ान पर निशाना साधा था और उन्हें 'देशद्रोही' कहा था.

वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे भारत के बहुलतावादी समाज पर हमला बताया था और कहा था कि सवाल बीसीसीआई और आईसीसी से पूछना चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट