राष्ट्रीय

रेणुका और क्रांति गौड़ को एक-एक करोड़ देने की घोषणा
03-Nov-2025 4:46 PM
रेणुका और क्रांति गौड़ को एक-एक करोड़ देने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश सरकार ने गेंदबाज़ क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान की,जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक सभा के दौरान की.

दोनों सरकारों की ओर से यह घोषणा तब की गई जब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम चैंपियन बनी.

क्रांति गौड़ और रेणुका सिंह आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा थीं.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट