राष्ट्रीय

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया विरोध
10-Sep-2025 1:09 PM
राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया विरोध

लखनऊ, 10 सितंबर । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उनका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे रायबरेली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उनका विरोध किया। उनके कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारे लगाए। जिस रास्ते से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का काफिला जा रहा था, वहां मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ राहुल गांधी का विरोध किया और नारे लगाए। वह थोड़ी देर बाद वहीं धरने पर बैठ गए। विरोध-प्रदर्शन के चलते राहुल गांधी का काफिला करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। इस दौरान जब पुलिस मंत्री को हटाने पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इसके पहले हरचंदपुर में राहुल गांधी का काफिला पहुंचा। यहां राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान सपा नेता भी राहुल गांधी से मिलने को उत्साहित दिखे। हरचंदपुर के सपा के ब्लॉक अध्यक्ष ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अपने कार्यकर्ताओं से भी उनकी भेंट करवाई। इसके पहले बछरावां में उनका स्वागत किया गया।

 

कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए। थोड़ी देर रुकने के बाद उनका काफिला रवाना हो गया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे। इस दौरान वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, प्रशासन की दिशा बैठक में भाग लेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भी जाएंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले शहर में उनके पोस्टर चर्चा का विषय बने रहे। पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, और सपा मुखिया अखिलेश यादव को भगवान का दर्जा दिया गया। पोस्टर में लिखा था, "इंडिया की अंतिम आस, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश।" सपा नेता राहुल निर्मल बागी ने पोस्टर लगवाए हैं। इस पोस्टर से राजनीति भी गरमा गई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने पोस्टर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव राजनीति के इच्छाधारी हिंदू हैं, जो चुनाव आते ही अपना रूप और रंग बदल लेते हैं। जहां तक इस पोस्टर की बात है, इससे साफ है कि सपा के नेताओं का एजेंडा सनातन धर्म का अपमान करना ही है। --(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट