राष्ट्रीय

मुख्य अभियंता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा, 'भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति'
27-Mar-2025 1:34 PM
मुख्य अभियंता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा, 'भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति'

पटना, 27 मार्च । भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णंदु नगर के आवास पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर बिहार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है, इसलिए ऐसी कार्रवाई हो रही है। मंत्री सरावगी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, " हमारी सरकार में कोई भी हो, अगर गलत काम किए हैं, तो किसी हाल में नहीं बचने वाले हैं। हमारी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है, इसी को लेकर कार्रवाई हो रही है। वर्ष 2005 के पहले भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था। अब जो भी आरोप लगा रहे हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सजायाफ्ता हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यही लोग मिलकर 2005 के पहले बिहार को लूटते थे। लेकिन, हमारी सरकार में गलत काम करने वाले बचेंगे नहीं।

 

उन्होंने कहा कि कई उदाहरण हैं, जैसे चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन, ऐसे कई उदाहरण हैं। इससे पहले ईडी की छापेमारी पर राजद के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि स्वागत है। बिहार में जमकर लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है। इसमें मंत्री भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री अचेतावस्था में हैं, उन्हें कुछ पता ही नहीं रहता है। कहीं भी छापेमारी कर लीजिए, करोड़ों रुपये मिलेंगे। देश में भ्रष्टाचार की राजधानी बिहार है। दरअसल, ईडी की टीम ने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पूर्णंदु नगर के आवास पर गुरुवार सुबह छापेमारी की। कई गाड़ियों में सवार होकर जांच टीम पूर्णंदु नगर में स्थित तारिणी दास के घर पर पहुंची और गेट बंद कर दिया, ताकि न कोई अंदर से बाहर जा सके और न कोई बाहर से अंदर आ सके। यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। ईडी की टीम ने उनके घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से संबंधित कागजात जब्त किए हैं। हालांक‍ि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी की कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट