राष्ट्रीय

उस्मानिया विवि के छात्रावास में परोसे गए भोजन में मिला 'रेजर ब्लेड', छात्रों ने किया प्रदर्शन
12-Mar-2025 4:21 PM
उस्मानिया विवि के छात्रावास में परोसे गए भोजन में मिला 'रेजर ब्लेड', छात्रों ने किया प्रदर्शन

हैदराबाद, 12 मार्च उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) के छात्रावास के भोजनालय में परोसे गए भोजन में कथित तौर पर ‘रेजर ब्लेड’ मिलने पर छात्रों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की।

‘न्यू गोदावरी’ छात्रावास के छात्र मंगलवार रात को परिसर में एकत्र हुए और उन्होंने न्याय की मांग की।

उन्होंने मांग की कि ओयू के कुलपति इस मुद्दे पर उनकी चिंताओं का समाधान करें।

छात्रों ने कहा कि छात्रावास के भोजनालय में रात में परोसे गए भोजन में ‘रेजर ब्लेड’ पाया गया था।

ओयू के एक अधिकारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक नेता ने आरोप लगाया कि छात्रों को परोसे गए भोजन में कीड़े, टूटी चूड़ियों के टुकड़े और धागे मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि भोजनालय के कर्मियों ने पहले छात्रों को आश्वासन दिया था कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट