राष्ट्रीय
केरल: कलपेट्टा अदालत में बम रखे होने की सूचना से अफरा तफरी मची
20-Feb-2025 4:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वायनाड (केरल), 20 फरवरी कलपेट्टा की एक परिवार अदालत में बृहस्पतिवार को बम रखे होने की सूचना से अफरा तफरी मच गई। हालांकि यह जानकारी बाद में फर्जी निकली।
पुलिस ने बताया कि अदालत में बम रखे जाने का दावा करने वाला संदेश अदालत के आधिकारिक ईमेल पर प्राप्त हुआ था।
अदालत के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी तुरंत न्यायाधीश को दी, जिन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया।
इसके बाद, निरीक्षण के लिए बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को तैनात किया गया।
हालांकि, पुलिस ने बताया कि गहन तलाशी के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला।
पुलिस को दोपहर करीब 12.30 बजे सूचना मिली और उसने तुरंत कार्रवाई की। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे