राष्ट्रीय

भाजपा केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश में, कार पर हमले का एक आरोपी प्रवेश से जुड़ा: आतिशी
19-Jan-2025 1:35 PM
भाजपा केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश में, कार पर हमले का एक आरोपी प्रवेश से जुड़ा: आतिशी

नयी दिल्ली, 19 जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अरविंद केजरीवाल को ‘खत्म’ करने की साजिश रच रही है, क्योंकि विपक्षी दल उन्हें हरा नहीं सकता।

आप ने दावा किया कि शनिवार शाम केजरीवाल की कार पर हुए कथित हमले में शामिल लोगों में से एक को प्रवेश वर्मा के साथ “अक्सर देखा जाता है”।

वर्मा भाजपा की तरफ से ‘आप’ संयोजक के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

‘आप’ ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर पथराव किया गया, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

‘आप’ द्वारा पथराव का आरोप लगाये जाने पर वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वाहन ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी।

उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने ही चालक से उन्हें कुचलने के लिए कहा था।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को पार्टी सांसद संजय सिंह के साथ संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया, “जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला और उनकी कार पर पथराव किया, वे गंभीर अपराधी हैं और उनके खिलाफ लूट व हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं।”

आतिशी ने दावा किया कि कथित हमलावरों में से एक का नाम राहुल उर्फ शैंकी है और वह प्रवेश वर्मा से ‘करीबी रूप से जुड़ा हुआ’ है।

उन्होंने कहा, “हमले में शामिल व्यक्ति के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। वह अक्सर वर्मा के साथ देखा जाता है। वे अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं।”

संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा विधानसभा चुनाव में हमें हराने में असमर्थ है, इसलिए वह अरविंद केजरीवाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। ”

राजधानी में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को की जाएगी। (भाषा)

 


अन्य पोस्ट